Godh Ki Oat Mai
Author:
Aruna Gupta
वात्सल्य क्या होता है? बचपन की परिभाषा क्या होती है? माँ की ममता कैसी होती है? बच्चा, माँ के साथ कौनसे भावनात्मक सम्बन्धों से जुड़ा होता है? ये सब मेरे लिए एक पहेली जैसा था। इस पहेली का जवाब एक ऐसा भाग्यशाली व्यक्ति ही दे सकता है, जो इन शब्दों के मायने जानता हो और वह भाग्यशाली व्यक्ति वही होता है जिसके पास माँ है। व्यक्तिगत रूप से अपनी बात करूँ तो मैं तो इन सब शब्दों से अनभिज्ञ थी, तब तक कि, जब तक कि मैंने स्वयं मातृत्व को महसूस नहीं किया था। अपने बच्चे के प्रति ममत्व उस दिन से ही उमड़ पड़ता है जिस दिन भ्रूण माँ के उदर में जन्म लेता है। ऐसा अनुभव साधारणतया एक माँ ही कर सकती है। किंतु मैं सिर्फ़ अपना अनुभव इस पुस्तक के माध्यम से आप तक पहुँचाना चाहती हूँ।
Genre:
Family and Raltionship
Hindi
Language: