top of page

शादी की बात | Mehak Dochania

( एक लड़की जिसका जन्म 26 दिसम्बर 2003 में हुआ, उसका नाम महक हैं और वो हरियाणा राज्य के सिरसा जिले की रहने वाली हैं, उसके दो बड़े भाई और एक छोटा भाई हैं वह तीन भाईयों की एक बहन हैं, उसे पढ़ने में बहुत दिलचस्पी हैं, वह अपने घर मे सबसे ज्यादा पढ़ने वाली लड़की हैं और उसका एक बहुत बड़ा अपना है की वो पढ़ लिख कर (D.C.) जिलाध्यक्ष बने और अपने और अपने परिवार का नाम रोशन करे तथा जिले को वकासशील बनाए। हां, उसकी मां भी काफी पढ़ी हुई हैं पर उसके पापा नही हैं और वो एक घर में अपने बड़े पापा और बड़ी मां और उनके दो लड़कों के साथ वो लड़की और उसके मां और एक छोटा भाई रहते हैं, उस लड़की की मां और बड़ी मां बहने हैं और उसके पापा और बड़े पापा भाई हैं परंतु अब उसके पापा नही हैं, तो वो एक परिवार मे सात लोग रहते है वो सभी एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, तीनों भाई अपनी बहन को बहुत प्यार करते हैं और उसकी इच्छा का भी ध्यान रखते है, कुछ दिन पहले की बात है वो लड़की BA द्वितीय वर्ष में पढ़ती है और वो आगे MA in psychology में करना चाहती हैं वो भी किसी ओर शहर से किसी बड़े college या university से वहां का enterns exam clear करके, तो वो लड़की अभी से enterns exam की तयारी कर रही है और मन ही मन में अपने सपनो की उड़ान भर रही हैं बहुत से सपने संजो रही हैं अपने घर वालो को वो सारी खुशियां देना चाहती हैं जो आज तक वो मेहनत करते आए हैं, अपने मां पापा का नाम रोशन करना चाहती ओर एक दिन उसके दोनो बड़े भाइयों को देखने लड़की वाले आते हैं उन्हें वो दोनो लड़के पसंद आ जाते हैं पर तभी उस लड़की के पापा ने कहा कि मैं अपने बड़े लड़के और अपनी लड़की कि शादी अभी कुछ समय मे करूंगा, वो लड़की वहीं बाहर बैठी ये सब सुन रही होती हैं, ये शब्द सुनकर वो लड़की रो पड़ती हैं वो सोचती है की ऐसा कुछ या शादी करवाने जैसा उसने कभी सोचा ही नहीं ओर वहीं उसके सारे सपने चूर चूर हो जाते हैं और आगे ये कहानी जारी हैं देखते हैं आगे उस लड़की कि कहानी क्या मोड़ लेती हैं दोस्तो ये और कोई नही बल्कि मेरी खुद कि कहानी हैं।


Mehak Dochania

Guidelines for the competition : https://www.fanatixxpublication.com/write-o-mania-2023

0 views0 comments

Related Posts

See All